Doordrishti News Logo

आईटीआई में रिक्त सीटों पर ऑफ लाईन प्रवेश की तिथि बढाई

जोधपुर, स्थानीय आईटीआई में रिक्त रही सीटों पर संस्थान स्तर पर आॅफ लाईन प्रवेश की तिथि बढाई गई है।
औद्योगिक प्रिशक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आईआर गेंवा ने बताया कि कारपेन्टर, ड्रेस मेकिंग, वेल्डर, वायरमैन, ड्राफ्टमैन मैकेनिकल,इंस्ट्रुमेंसन मेकेनिक, मशीनिष्ट, स्टेनोग्राफी हिन्दी, टर्नर, प्लम्बर एवं पीपीओ व्यवसायों में जोधपुर आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकत पोर्टल या कियोस्क के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन फार्म भर कर आवेदन पत्र का प्रिन्ट मय दस्तावेज 30 दिसंबर सांय 5 बजे तक संस्थान में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि समस्त श्रेणी के योग्य आवेदको को 31 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से प्रवेश दिये जायेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: