Doordrishti News Logo

पहले दिन पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

  • वीडीओ परीक्षा
  • शहर में आज दो पारी में हुई परीक्षा
  • 68 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

जोधपुर, प्रदेश भर में सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा आयोजन शुरू हुआ। जोधपुर जिले में सौ केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन सुबह दो पारियों में आरंभ हुआ। आज दो पारियों में हुई परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आज पहले दिन 68 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मंगलवार को भी परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा। परीक्षा के लिए जोधपुर में रोडवेज की तरफ से 120 निशुल्क बसें भी चलाई गई। दो दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में जोधपुर में तकरीबन 1.22 लाख अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

पहले दिन पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

राज्य कर्मचारी आयोग की तरफ से वीडीओ परीक्षा का आयोजन प्रदेश में सोमवार को सुबह दस शुरू हुआ। सुबह दस से दोपहर 12 बजे फिर दोपहर दो से चार बजे तक दो पारियों में यह परीक्षा हुई। जोधपुर में दो पारियों में आज पहले दिन की परीक्षा हुई। मंगलवार को भी परीक्षा होगी। रोडवेज प्रबंधन की तरफ से 29 दिसम्बर की रात तक निःशुल्क बसों का संचालन जारी रहेगा।

पहले दिन पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

फर्जी परीक्षार्थी व मूल अभ्यर्थी गिरफ्तार

प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि प्रतापनगर के हुडको तिराहा स्थित एक निजी स्कूल में वीक्षक ने तलाशी में एक युवक को संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी। इस पर युवक का फोटो व हस्ताक्षर मिलान में वह फर्जी मिला। इस पर फर्जी परीक्षार्थी और मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया। फर्जी परीक्षार्थी जालोर जिले के सांचोर के वीरपुर निवासी जोगेंद्र पुत्र रूपाराम जाट को पकड़ा गया। वह चितलवाना जालोर के कृष्ण कुमार पुत्र धूड़ाराम के स्थान पर परीक्षा देने आया था। इस पर पुलिस ने सूचना पर बाद में मूल अभ्यर्थी कृष्ण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में निजी स्कूल के प्राचार्य मानाराम की तरफ से प्रतापनगर थाने में परीक्षा अधिनियम एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया है।

पहले दिन पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

आरोपी सबइंस्पेक्टर रिटर्न पास आउट, रीट में अच्छी रैंक बनी

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पकड़े गए जोगेंद्र से पूछताछ में सामने आया कि वह रीट में अच्छी रैंकिंग हासिल करने के साथ सब इंस्पेक्टर परीक्षा भी पास आउट है। वह रिटर्न भी पास कर चुका है।

एक लाख में सौदा, 25 हजार दिए

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र पढ़ाई में अच्छा होने पर उसे कृष्ण कुमार ने एक लाख रूपए देने को कहा था, बतौर 25 हजार रूपए उसने लिए थे। बाकी परीक्षा के बाद देना तय हुआ था। मगर उससे पहले वह दोनों ही पकड़ में आ गए।

लाइब्रेरी में हुई जान पहचान

दोनों में कोई रिश्तेदारी नहीं है। मगर उनकी पहचान एक लाइब्रेरी में हुई थी। जिस पर पता लगा कि जोगेंद्र एसआई की परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने के साथ  रिट में अच्छी रैकिंग ला चुका है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026