Doordrishti News Logo

पंजाब के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी भाजपा में शामिल

दिल्ली, पंजाब के गुरु हर सहाय से कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी मंगलवार को भाजपा से जुड़ गए। भाजपा पंजाब प्रदेश प्रभारी व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। शेखावत और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरमीत सिंह का भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में स्वागत किया। शेखावत ने भाजपा का दुपट्टा ओढ़ा कर गुरमीत सिंह को पार्टी ज्वाइन करवाई।

इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि गुरमीत सिंह पंजाब की खुशहाली और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की नीतियों को ही जनहितैषी मानते हैं। सोढी पंजाब सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और निशानेबाजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का नाम कमाया है। वे अपनी स्पिरिट के साथ आए हैं और निश्चित ही हमारे मिशन को ऊर्जा प्रदान करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: