Doordrishti News Logo

परिवार भोपालगढ़ गया, चोर जेवरात चुरा ले गए

जोधपुर, निकटवर्ती मथानिया के बिंजवाडिय़ा गांव में रात को एक मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर सोने चांदी के आभूषण एवं अन्य सामग्री चुराकर ले गए। वक्त घटना परिवारजन भोपालगढ़ किसी काम से गया हुए थे। लौटने पर घटना का पता लगा। मथानिया पुलिस अब जांच कर रही है। मथानिया पुलिस ने बताया कि बिंजवाडिया निवासी दिगम्बर पुत्र दलपतसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह रात को परिवार सहित भोपालगढ़ गया हुआ था। सुबह लौटा तब पता लगा कि अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र भीतर प्रवेश किया और वहां अलमारी के ताले तोड़ कर सोने की अंगुठियां, फीणियां एवं चांदी के आइटम सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर मथानिया पुलिस ने मौका मुआयना किया। अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।

स्कूल के सीसीटीवी कैमरे चोरी

लूणी तहसील के  रोहिचाकलां गांव के राजकीय स्कूल से अज्ञात चोर दो सीसीटीवी कैमरे चुराकर ले गए। घटना को लेकर रोहिचाकलां स्कूल के कनिष्ठ सहायक दिनेश पुत्र सांवलराम की तरफ से लूणी थाने में चोरी की रिपोर्ट दी गई है।

घर के बाहर से स्कार्पियो चोरी

शहर की बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: डांगियावास के जाटियावास हाल सारण नगर सी बनाड़ रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी रामचंद्र पुत्र हीराराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसके घर के बाहर रात को स्कार्पियो खड़ी की थी। सुबह उठने पर यह गायब मिली। पुलिस ने अब स्कार्पियो चोरी का केस दर्ज किया है। गाड़ी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: