दुनियां की सारी बुराई राहुल गांधी को हिंदुओं में ही आती है नजर-शेखावत

  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का तंज, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को नहीं पता हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी का फर्क
  • जयपुर-सीकर प्रवास पर रहे केन्द्रीय मंत्री शेखावत

जयपुर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की हिंदू और हिंदुत्व को लेकर टिप्पणी पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी का फर्क नहीं जानते, जबकि ये ऐसा मानव को इंसान या आदमी कहने जैसा है। वे हिंदुत्ववादियों को हत्यारा,आतंकवादी कह रहे हैं। कौन हिंदू ये आरोप स्वीकारेगा?

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने तंज कसा कि सनातन को ना समझ पाने वाले अब हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर करने निकल पड़े हैं। चुनाव हों और कांग्रेस धर्म और जाति को लेकर राजनीति न करे, ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि राहुल को दुनिया की सारी बुराई हिंदुओं में ही नजर आती है। उनका ये भाषण उनके ही लोगों द्वारा विदेशों में फैलाया जाएगा, ये बताने को कि हिंदू आतंक फैला रहे हैं। राहुल मन से खुद को हिंदू नहीं मानते और उनकी नफरत इस भांति के भाषणों से बार-बार जाहिर होती रहती है।

रविवार को जयपुर के कनोडिया महिला महाविद्यालय में न्यायामूर्ति पानाचंद जैन की पुस्तक भारतीय जनतंत्र संवैधानिक परिप्रेक्ष्य के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आए शेखावत ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि सनातन की समझ रखने वाला कोई व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी करने का दुस्साहस नहीं कर सकता। राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्व को लेकर जिस तरह की ओछी बात की है, उससे देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज आहत है। अंततः इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ेगी।

लोकार्पण कार्यक्रम में देरी से आने पर शेखावत ने माफी मांगते हुए कांग्रेस की महंगाई रैली पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि जयपुर में बड़ा कार्यक्रम सरकार द्वारा प्रायोजित था। राजा के घर का उत्सव था, इसलिए सड़क पर बहुत सारे अवरोध थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनतंत्र संवैधानिक परिप्रेक्ष्य पुस्तक समसामयिक मुद्दों को लेकर की गई तार्किक टिप्पणियों का सुंदर संकलन है।

प्रियंका वाड्रा से पूछ रहीं बेटियां, महिलाओं के प्रति अपराध में राजस्थान एक नंबर क्यों?

सीकर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शेखावत ने महंगाई रैली पर कटाक्ष किया था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को अपने नेताओं को इस बात से अवगत कराना चाहिए कि देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल जहां मिलता है, वहां महंगाई पर रैली करने का क्या औचित्य है? राजस्थान में सबसे महंगी बिजली है, वहां महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरने के बजाय वो अपने गिरेबान में झांककर क्यों नहीं देखते? प्रियंका वाड्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपसे राजस्थान की बेटियां प्रश्न कर रही हैं कि महिलाओं के प्रति अपराध में राज्य एक नंबर पर क्यों पहुंचा है?

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews