Doordrishti News Logo

जोधपुर, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन की महिला विंग की ओर से यूनियन कार्यालय में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
यूनियन की आशा खींची ने बताया कि विरोध पखवाडे के तहत महिला विंग ने महिलाओं से घर-घर सम्पर्क करते हुए सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सभा कर प्रदर्शन किया तथा सरकार से नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। यूनियन की विजया व्यास ने बताया कि कोरोना काल में भी कर्मचारियों द्वारा कार्य करने के बावजूद सरकार द्वारा कर्मचारियों के भत्तों पर रोक लगाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों के रोके गये भत्तों के भुगतान की मांग की। विरोध प्रदर्शन में प्रीति, सृष्टि, खूशबु, साक्षी, सोनल, रुबी, दुर्गा चौधरी, संगीता व कंचन सहित महिला विंग की सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

Related posts: