Doordrishti News Logo

चावल से भरे ट्रोला और डंपर में भिड़ंत, डंपर चालक की मौत

जोधपुर, शहर के निकटवर्ती सूरसागर स्थित पालड़ी मांगलिया गांव में शुक्रवार की सुबह चावल से भरे ट्रक ट्रोला और डंपर में हुई भिडंत में डंपर चालक की मौत हो गई। मृतक के परिजन की तरफ से ट्रोला चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि ओसियां के नोसर का रहने वाला 35 साल का चैनाराम पुत्र मानाराम विश्रोई अपना डंपर लेकर पालड़ी मांगलिया की तरफ जा रहा था। तब चावल से भरे एक ट्रक ट्रोला से उसकी भिडंत हो गई। हादसे में चैनाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना में उसके परिजन करवड़ के जुड निवासी भजनलाल विश्रोई की तरफ से ट्रोला चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। शव को बाद कार्रवाई परिजन को सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews