Doordrishti News Logo

विद्युत बिलों को तैयार करने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर की अत्यंत आवश्यकता-जैन

जोधपुरए, डिस्कॉम द्वारा उद्योगों की शिकायतों और दिन प्रतिदिन की समस्याओं को हल करने के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय में शिकायत निवारण बैठक का आयोजन किया गया है।
जेआईए अध्यक्ष एनके जैन ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को उद्योगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बिल मैन्युअल तैयार किए जाते हैं जिसमें विभाग द्वारा कई गलतीयां रह जाती हैं इसके अतिरिक्त कई बार उपभोक्ताओं के बिल में सम्पूर्ण जानकारी भी दर्ज नहीं की जाती है इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।

बड़े ही आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े विभाग के पास जिसके लाखों उपभोक्ता हैं उनके बिल मैन्युअल तैयार किये जाते हैं इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर की अत्यंत आवश्यकता है। जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सैकडों की संख्या में उद्योग स्थापित हैं लेकिन गत कई माह से इन उद्योगों को विद्युत आपूर्ति में बार-बार व्यवधान की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस कारण उत्पादन में अनिरन्तरता से इन उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समस्या का शीघ्रतातिशीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अभी भी शहरी उपकर लगाया जा रहा है उपभोक्ताओं द्वारा शहरी उपकर के रूप में जो भी अतिरिक्त भुगतान किया गया है उनके द्वारा आवेदन जमा करने पर उसकी प्रतिपूर्ति या अगले बिल में उसे समायोजित किया जाये।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को उनकी स्वयं की छत पर लगे सोलर प्रोजेक्ट से उत्पादित विद्युत को स्वयं की फैक्ट्री,औद्योगिक इकाई में काम लेने पर प्रति यूनिट 60 पैसे की इलेक्ट्रीसिटी डयूटी रूप में देने का जो आदेश जारी किया था इस आदेश को जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है जिसके तहत उच्च न्यायालय में रिट फाइल की गई, जिस पर जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन को स्टे प्राप्त हुआ और उच्च न्यायालय ने जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों से इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के रूप में वसूले जाने पर रोक लगा दी गयी है लेकिन बडे ही खेद का विषय है कि हमारे सदस्यों द्वारा हमें अवगत कराया जा रहा है कि उनके विद्युत बिल में यह इलेक्ट्रिसिटी डयूटी अभी भी जुड़कर आ रही है। इसलिए राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर उद्योगों के सोलर प्रोजेक्ट से उत्पादित विद्युत पर आरोपित इलेक्ट्रिसिटी डयूटी वसूलने की प्रक्रिया को भी स्थगित करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर सहसचिव अनुराग लोहिया ने एसोसिएशन की ओर से जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्षेत्रीय मुख्य अभियंता एमएस चारण का इस शिकायत निवारण बैठक का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड क्षेत्रीय मुख्य अभियंता एमएस चारण ने बताया कि उद्यमियों की समस्याओं के निवारण हेतु इस प्रकार की बैठकों का आयोजन विभाग द्वारा प्रत्येक माह में किया जायेगा और विभाग औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर शीघ्र ही एसोसिएशन में कैम्प भी आयोजित करेगा जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण किया जा सके। उन्होंने उद्यमियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशनए, मंडोर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशनए, बोरानाडा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025