ब्रूसली का जन्मदिन मनाया
जोधपुर, शहर के कबीर नगर स्थित स्थानीय न्यू सनसिटी स्कूल में शनिवार को मार्शल आर्ट किंग ब्रूसली का 81वां जन्मदिन मनाया गया। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के सचिव तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल मोयल ने बताया कि कबीर नगर स्थित न्यू सनसिटी स्कूल में मार्शल आर्ट किंग तथा मार्शल आर्ट के बेताज बादशाह ब्रूसली का 81वां जन्मदिन पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर तथा मोयल तलवारबाजी, मार्शल आर्ट एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में पेंचक सिलाट, ताइक्वांडो, तलवारबाजी खिलाड़ियों एवं संघ के पदाधिकारियों के द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पेंचक सिलाट के वरिष्ठ कोच एवं नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अब्दुल रजाक मोयल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए महान फिल्म अभिनेता ब्रूसली ने कुनेडो मार्शल आर्ट इजाद किया था। ब्रूसली की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका जन्म अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। ब्रूसली ने जुलाई 1967 में जीत कुनेडो मार्शल आर्ट इजाद किया था। हम सभी को ब्रूसली के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
ब्रूसली का आदर्श वाक्य था कि मुझे हजार किक से डर नहीं लगता है, मुझे उस एक किक से डर लगता है जिसकी हजार बार प्रैक्टिस की गई हो। इस अवसर पर अब्दुल रजाक मोयल, करण चौहान, मोहम्मद इकबाल मोयल, कन्हैया लाल, मोहम्मद आबिद मोयल, अर्सलान, कनीज फातिमा, मो सुफियान तंवर, भावेश, इकरार मोयल, निहारिका आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews