Doordrishti News Logo

पुलिस का नौकरों और किराएदारों का सत्यापन जरूरी करने के आदेश

जोधपुर,कमिश्नरेट में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी कर अब घरेलू नौकर, गार्ड, ड्राइवर व किराएदार रखने से पूर्व उनका सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया है। सत्यापन नहीं कराने पर मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने बताया कि जोधपुर में घरेलू नौकरों की तरफ से वारदात करने के मामले लगातार बढ़ रहे है। जोधपुर में हाल ही के दिनों में चोरी व लूट के आठ मामलों में घरेलू नौकर या घरेलू कर्मचारी का हाथ शामिल रहा।

घरेलू नौकर जहरखुरानी, हत्या व हत्या का प्रयास कर लूट की वारदात कर चुके हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर पर किसी कर्मचारी को रखने के साथ ही उसका सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाए। ऐसा करने से अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि शहर में किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

संदिग्ध आकर ठहरते हैं

पुलिस का कहना है कि नए किराएदार के रूप में आतंकी गतिविधि संचालित करने वाले संदिग्ध लोग भी यहां आकर निवास कर सकते हैं। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है। इस आदेश की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: