विवाद के बाद मारपीट और बाइक में तोडफ़ोड़

जोधपुर, शहर के रातानाडा हरिजन बस्ती में एक युवक से आपसी विवाद के बाद उसके साथ मारपीट की गई। बाद में बदमाशों ने उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडि़त ने रातानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि जसोल हेरिटेज शिवमंदिर रातानाडा में रहने वाले गोपालसिंह पुत्र स्वरूपसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी बाइक लेकर रातानाडा हरिजन बस्ती की तरफ गया था। तब वहां पर अनिल जावा, अनीस और अन्य युवकों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी बाइक को तोडफ़ोड़ दिया। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews