फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक और शिकायत
जोधपुर,मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मंगलवार को फिर एक शिकायत दर्ज की गई है। इस बार सिख किसानों एवं सिख समाज को लेकर की गई।
टिप्पणी को लेकर यह शिकायत दी गई है। नगर निगम दक्षिण के वार्ड नंबर 52 के पार्षद कुलविंदर सिंह ममोत्रा की तरफ से यह शिकायत दी गई। इसमें आरोप है कि अभिनेत्री द्वारा सिक्ख किसानो व सिक्ख समाज के बारे में भद्दी शब्दावली प्रयोग करते हुये अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में पोस्ट डाली गई।
इस पर कड़े शब्दों में विरोध दर्ज करवाते हुए उसे दिया गया पद्मश्री अवार्ड वापस लेने व गिरफ्तारी की मांग की गई है। शास्त्रीनगर पुलिस ने यह शिकायत ली है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले महिला कांग्रेस की तरफ से एक शिकायत दी गई थी। जिसमें अभिनेत्री रनौत द्वारा एक टीवी चैनल के माध्यम से महापुरूषों पर टिप्पणी की गई थी। जिसे महिला कांग्रेस ने महापुरूषों और राष्ट्र का अपमान बताते हुए आपत्ति जताई थी। इसमें टीवी चैनल और अभिनेत्री रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews