रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक का सहकारिता सप्ताह सम्पन्न
14 से 20 नवम्बर तक मनाया गया सहकारिता सप्ताह
जोधपुर, रेलवे एम्पलाॅईज को- ऑपरेटिव बेंकिंग सोसाइटी लि.का 14 से 20 नवम्बर तक मनाए गए सहकारिता सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। रेलवे एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसायटी जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि सहकारिता के सिद्धान्तों को ध्यान में रखते हुए बैंक में सहकारी सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक मनाया गया।
उन्होंने बताया कि 68वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरुवात 14 नवम्बर को सहकारिता के प्रति शपथ ग्रहण के साथ की गयी थी। 20 नवम्बर को बैंक के वाईस चेयरमैन अशोक सिंह की उपस्थिति में इस सहकारी सप्ताह का समापन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैंक कर्मचारियों को कई लाभकारी दिशानिर्देश प्रदान करते हुए कहा कि हम सभी को सहकारिता के सिद्धान्तों की पालना करते हुए आगे बढ़ना है तथा इस बैंक के अंशधारियों को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ मिल सके इसका पूरा ध्यान रखना है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाईसेंस प्राप्त यह बैंक रेल एवं ग्राहक सेवा में तत्पर है, इस बैंक द्वारा न केवल अपने अंशधारियों को सामान्य औपचारिकताओं के तहत आसान किस्तों में ऋण प्रदान किया जाता है बल्कि ग्राहकों को जमाओं पर आकर्षक ब्याज दर प्रदान की जाती है। 68वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतिम दिवस के अवसर पर बैंक के वाईस चेयरमैन अशोक सिंह, संचालक मण्डल सदस्य कौशल कुमार सहित बैंक के वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी संजय अरोड़ा, नरेश कुमार व्यास, कंचन शर्मा, सोनल आनन्द, खुशबू गौड़ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews