आरटीओ के नवनिर्मित कार्यालय व कम्प्यूटरीकृत ड्राईविंग ट्रेक का लोकार्पण आज

  • मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर से करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
  • जोधपुर के अधिकारी राजीव गांधी सेवा केन्द्र से जुड़ेंगे

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे प्रादेशिक परिवहन विभाग जोधपुर के नवनिर्मित कार्यालय एवं कंप्यूटरीकृत ड्राईविंग ट्रेक का वीसी के माध्यम से लोकार्पण करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय भवन निर्माण का कार्य 2075.41 वर्ग मीटर में हुआ है जिसमें निर्मित भवन के भूतल में 1028.73 वर्ग मीटर में संयुक्त अपर परिवहन आयुक्त(रिट्स) कक्ष, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कक्ष, जिला परिवहन अधिकारी कक्ष, लेखाधिकारी कक्ष, निरीक्षक कक्ष, लेखाशाखा, चालान शाखा,भार वाहन शाखा, विशेष पथकर शाखा तथा स्वागत कक्ष, दो वेटिंग हॅाल मय 8 केबिन, 2 स्टोर, लिफ्ट, सीढी, शौचालय, इलेक्ट्रीक पैनल रूम एवं पैन्ट्री का निर्माण किया गया है।

इसी प्रकार प्रथम तल में 1046.68 वर्गमीटर में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कक्ष, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कक्ष, वरिष्ठ विधिक अधिकारी कक्ष, पीए कक्ष, प्रोग्रामर कक्ष, सांख्यिकी शाखा, परमिट शाखा, संस्थापन शाखा, रजिस्ट्रेशन शाखा, सर्वर कक्ष, आर सी, लाईसेन्स प्रिटिंग, रिकार्ड हॅाल 2, वेटिंग हॅाल, मीटिंग हॅाल, अतिरिक्त कक्ष 2, शौचालय एवं इलेक्ट्रीक पैनल कक्ष का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण पर 497.21 लाख व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर वाहन पंजीयन, परमिट एवं वाहनों से संबंधित अन्य कार्य संपादित करने के लिए आगन्तुकों को एक ही भवन में गुणवतापूर्ण सेवाएं एवं कार्यालय संबंधित समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews