लाखों की सिगरेट चुराने वाले दो बदमाशों को कोटा जेल से लाया गया
पाल रोड भादू मार्केट में जून माह में गोदाम में लगाई थी सेंध
जोधपुर, शहर की चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने जून माह में आईटीसी गोदाम से लाखों की सिगरेट चुराकर ले जाने वाले दो शातिरों को कोटा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अब पड़ताल की जा रही है।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि घटना में पावटा बी रोड लक्ष्मी नगर निवासी रिषभ कुमार पुत्र राजकुमार संचेती की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसके अनुसार उसका एक आईटीसी कंपनी का गोदाम पाल रोड भादू मार्केट में है। जहां से अज्ञात चोर 28 जून की रात को शटर तोड़क़र 60-65 लाख की विभिन्न ब्रांड की सिगरेट के साथ केश काउंटर से चार लाख की नगदी चुरा ले गए थे।
सीसीटीवी फुटेज में एक पिकअप नजर आई थी। पुलिस इस प्रकरण की तफ्तीश में जुटी रही थी कि कोटा पुलिस ने सिगरेट चोरी के एक प्रकरण अनंत पुरा थाना में शातिर नकबजन बरवाडा सवाईमाधोपुर निवासी गीताराम पुत्र रामनिवास गुर्जर और जयपुर के फुलेरा स्थित गणगौरी बाजार निवासी बिहारीलाल पुत्र छगनलाल को गिरफ्तार कर कोटा जेल में भिजवाया था। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण में वांछित दोनों अभियुक्तों को एसआई हुकमसिंह की टीम ने कोटा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है। इसमें एक गाड़ी चालक तो दूसरा दुकानदार है। अब दोनों से पड़ताल कर माल बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews