बीएड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ कर किया गिरफ्तार
जोधपुर, शहर के चौपासनी गांव स्थित चौपासनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रही बीएड परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। पुलिस ने उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। वह दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। मूल अभ्यर्थी को पुलिस ने नामजद कर लिया है। जिसकी तलाश की जा रही है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि इसमें बीएड इंचार्ज हरदयाल सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
सोमवार को महा विद्यालय में बीएड परीक्षा का आयोजन चल रहा था। तब परीक्षार्थियों की जांच के समय एक छात्र संदिज्ध लगने पर चेक किया गया। वह फर्जी परीक्षार्थी निकला। इस पर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि इसमें फर्जी परीक्षार्थी जालोर जिले के चितलवाना स्थित मेघावा निवासी सुभाष पुत्र भैराराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। वह मूल अभ्यर्थी भागीरथ के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews