पत्नी व ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर की खुदकुशी

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का केस दर्ज

जोधपुर, शहर के निकट पाल स्थित थोरियों की ढाणी में रहने वाले एक युवक ने जयपुर के जालुपुरा क्षेत्र में एक होटल में गत 8 अक्टूबर को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। अब मृतक के भाई ने उसके ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में केस दर्ज करवाया है। घटना में एसआई ओमप्रकाश की तरफ से जांच की जा रही है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि घटना में थोरियों की ढाणी पाल निवासी सूरज गोदारा पुत्र नैराराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके भाई हरेेद्र जाट की शादी वर्ष 1989 में सियागों की ढाणी धिनाना नाडा निवासी सांवलराम की पुत्री मथुरा उर्फ मुतरा के साथ की गई थी। मगर उसके ससुराल वाले हरेंद्र को हर समय प्रताड़ित करते रहते थे। शादी के बाद उसके दो लड़के भी हुए थे। गत दिनों से उसकी पत्नी मथुरा उर्फ मुतरा तीन साल से अपने पीहर में ही रह रही थी।

आरोप है कि हरेंद्र को उसकी पत्नी मथुरा उर्फ मुतरा के पिता सांवलराम, चाचा मनीराम, भाई तेजाराम के साथ मामा के घरवाले प्रताड़ित कर रहे थे। वर्ष 2020 में उसके भाई के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का भी झूठा केस दर्ज करवा दिया था। जिस वजह से उसका भाई मानसिक परेशानी में गुजर रहा था। गत 8 अक्टूबर को जयपुर के जालुपुरा थाना क्षेत्र में होटल जलमंगल से सूचना मिली कि हरेंद्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। इस पर मृतक का भाई सूरज गोदारा अपने रिश्तेदारों के साथ वहां गया और शव को लेकर जोधपुर आया था। अब पीड़ित सूरज गोदारा ने अपने भाई हरेंद्र गोदारा के ससुराल वालों के  खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews