परिजन ने हत्या की आशंका पर कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
- संदिग्ध हालात मेें युवती की मौत
- संदिग्ध कार का पता लगाने का प्रयास
जोधपुर, शहर के निकट पाल गांव में 4 दिन पहले ट्यूशन पढऩे गए अपने भाई को लेने निकली युवती का शव सांगरिया तनावड़ा रेलवे ट्रेक में मिला था। शव चार दिन पहले ही मिल गया था, लेकिन घरवालों को इसका पता बुधवार को ही चला। समाज के लोगों का कहना है कि युवती का अपहरण कर हत्या की गई है। हत्या करने के बाद शव को उक्त क्षेत्र में डाला गया है। शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। इस मामले में पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित समाज के लोग कुड़ी थाने में जुटे और विरोध जताया। इधर पुलिस की समझाइश के उपरांत आज शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा।
विसरा प्रिजर्व रखा गया है। परिजन ने दो लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। इसमें ट्यूशन कराने वाला मास्टर और एक अन्य है। पाल गांव निवासी 23 वर्षीय रेखा पुत्री अशोक भाटी 31 अक्टूबर की सुबह दस बजे ट्यूशन पढऩे गए अपने भाई को लाने के लिए घर से निकली, पर लौटी नहीं। घरवालों ने दो दिन तक अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन विफल रहे। आखिरकार उन्होंने बुधवार को बोरानाडा पुलिस थाने में रेखा के गायब होने की सूचना दर्ज कराई। बोरानाडा पुलिस ने उन्हें बताया कि एम्स मोर्चरी में तीन दिन से एक युवती का शव रखा है। परिजन जाकर देख कर शिनाख्त कर सकते हैं।
रेखा की छोटी बहन ने शव की शिनाख्त की। कुड़ी पुलिस का कहना है कि रेखा का शव रविवार दोपहर डेढ़ बजे सांगरिया फांटा तनावड़ा के बीच पटरी पर मिला। परिजन का कहना है कि शव रेलवे ट्रेक के बीच मिला था। उसका एक हाथ कटा हुआ था। जो घटनास्थल से काफी दूर मिला। जिसे बाद में पुलिस ढूंढ कर लाई। रेखा 31 अक्टूबर को अपने भाई जो दसवीं का छात्र यश है उसके ट्यूशन पर गई और अपनी स्कूटी की चाबी भी उसे दी थी। फिर वह टयूशन वाले स्थान पर नीचे एक कमरे पर रहने वाली महिला से मिली थी। उस महिला ने पांच सात मिनट में बाहर आकर जाने का कहकर गई थी। इसी बीच वह महिला लौटी तब वहां पर रेखा नदारद थी।
किसी कार के आने का अंदेशा
मृतका के परिजन का कहना है कि वक्त वहां पर कोई कार आकर रूकी थी। जो कुछ क्षण बाद ही वहां से निकल गई। रेखा के इस कार में जाने का संदेह जताया गया है।
खुद बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा
रेखा खुद बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और वह भी इसी ट्यूशन पाइंट पर पढ़ाती थी। इसे चलाने वाला शख्स खुद उस दिन नहीं था और यश को कोई अन्य टीचर पढ़ाने आया था ऐसी जानकारी आरंभिक तौर पर परिजन से पता लगी है।
शव का कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
महिला थानाधिकारी मुक्ता पारिक इसमें अब जांच कर रही है। उनकी उपस्थिति में आज शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल घटना में अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews