सांसद चौधरी ने बिलाड़ा ट्रोमा सेंटर का लिया जायजा

  • शोकसभाओं में हुए सम्मिलित
  • लोकल फॉर वोकल अभियान में खरीदी सामग्री को गरीब बस्तियां में किया वितरित

जोधपुर, राजकीय ट्रोमा सेंटर बिलाड़ा में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों उनके साथ आने वाले तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तार से बात की। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में मौजूद डाक्टर,नर्सों अन्य स्टॉफ से डेंगू मरीजों के इलाज सहित अन्य रोगियों को लेकर भी कई तरह की जानकारी जुटाई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन ने जांच मशीनों के बंद होने, दवाईयों की कमी एवं अन्य इलाज के संबंध में खामियां भी सांसद को बताई, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से उनके तत्काल समाधान कराए जाने की बात कही।

सांसद चौधरी ने बिलाड़ा ट्रोमा सेंटर का लिया जायजा

सांसद चौधरी ने बुधवार प्रातः बिलाड़ा में सीरवी समाज धर्मगुरू और पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार माधवसिंह दीवान के आवास पर जाकर दीवान के दिवंगत पुत्र डॉ लक्ष्मणसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं और दीवान का ढांढ़स बंधाया। इसके अलावा वे बिलाड़ा पूर्व प्रधान हाथीराम और अन्य समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं के यहां शोकसभाओं में भाग लिया। इसके बाद सांसद चौधरी ने पीपाड़ में वॉकल फॉर लॉकल गतिविधि में भाग लेते हुए स्थानीय दुकानदारों से मिट्टी के दिए और मिठाइयां खरीदी और जनप्रतिनिधियां एवं कार्यकर्ताओं ने कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को इन दीयों और मिठाइयां को बांटा।

इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना की आपदा में देश को नया मूल मंत्र लोकल फोर वोकल दिया था जिसमें राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम की सोच सम्माहित थी। इसी सोच ने हर भारतीय को स्थाीनय उत्पादों की खरीददारी करने का सकारात्मक प्रभाव डाला। प्रधानमंत्री की मंशानुसार स्थानीय बाजार को बढ़ावा देना है। हम सबका यह उद्देश्य है कि हम जहां के जहां रहते हैं जो वहां के स्थानीय उत्पाद बनाते हैं उन्हीं लोगों से खरीदारी करें। हमारे द्वारा इनसे सामान खरीदे जाने पर उनका व्यापार भी अच्छा चलेगा। इसी खुशी में हमारी दोहरी खुशी की सार्थकता यह होगी कि हम दीपावली पर उन घरों में भी खुशियां की रोशनी बिखरे जो अभावों के कारण समर्थवान नहीं हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक अर्जुनलाल गर्ग, जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, जिला महमंत्री धनराज सोलंकी, बिलाड़ा नगरपालिका चैयरमेन रूपसिंह सीरवी, तरूण मूलेवा, सरंपच सूराराम सीरवी, लक्ष्मण विश्नोई, भंवर सेणचा, जुगुल निकुंब, वेनाराम पटेल,आदित्य कच्छवाहा, मनोहरसिंह हांबड़, सरपंच रामचन्द्र सियाग, परशराम विश्नोई, वेनाराम पटेल, दुर्गाराम देवासी, प्रवीण सोनी, प्रकाश चौहान, हरिशकिशन गहलोत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अनेक कार्यकर्ता साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़  की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews