Doordrishti News Logo

भामाशाह द्वारा एमडीएमएच में दो वाटर कूलर भेंट

मेडिकल कालेज प्राचार्य व एमडीएमएच अधीक्षक ने किया लोकार्पण

जोधपुर, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा संचालित जल मन्दिर, मथुरा दास माथुर अस्पताल में दो नये वाटर कूलर का लोकार्पण कार्तिक एकादशी पर किया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस राठौड़ और एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी द्वारा दो वाटर कूलर का लोकार्पण पूजा-अर्चना कर किया गया।

भामाशाह द्वारा एमडीएमएच में दो वाटर कूलर भेंट

परिषद द्वारा संचालित सेवा पटल इंचार्ज हरीश चंद्र माथुर ने बताया कि एक वाटर कूलर भामाशाह प्रो भवानी लाल माथुर और जमुना माथुर द्वारा अपने पिता स्व सिरेमल माथुर और माता स्व दौलत कँवर माथुर की पावन स्मृति में तथा दूसरा स्व कालूराम प्रजापत की पावन स्मृति में उनकी धर्मपत्नी ग्यारसी देवी प्रजापत द्वारा समर्पित किया गया। जल संयंत्र समर्पण कार्यक्रम में एमडी एम अस्पताल से उपअधीक्षक डॉ पी के खत्री और परिषद राष्ट्रीय मंत्री सेवा अनिल गोयल, प्रो डीएल माथुर, किशन दास बिड़ला, अजय माथुर, गोविन्द लाल माथुर, ग्यारसी देवी प्रजापत, सूर्यप्रकाश प्रजापत और भामाशाह परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: