Doordrishti News Logo

दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल के आर्चर्स ने फहराया परचम

तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीते के मैडल

जोधपुर में 65वीं जिला एवं राज्य स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत तीरंदाजी खेल में दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल आर्चरी अकादमी के आर्चर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अकादमी की एकता वैष्णव ने छात्रा वर्ग अंडर 17 में 30 मीटर में गोल्ड, 40मीटर में गोल्ड तथा ओवर ऑल में एक गोल्ड मेडल जीतकर कुल 3 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। छात्र वर्ग में अकादमी के मोहित वैष्णव ने 30 मीटर में सिल्वर, 40मीटर में सिल्वर तथा ओवर ऑल राउंड में एक सिल्वर मेडल जीत कर कुल 3 सिल्वर मेडल हासिल किए।

अकादमी के अन्य प्रतियोगियों ने भी अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल की निदेशक डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत और प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी राठौड़ ने सभी विजेताओं तथा अकादमी के कोच धीरेंद्र शर्मा को बधाई दी तथा अन्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की  कामना की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: