पांच दिवसीय कस्तूरबा गांधी हाट बाजार का विधिवत शुभारंभ
- 31अक्टूबर तक अरबन हाॅट परिसर में रहेगा हाट बाजार
- महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की 50 स्टाॅल लगी
- पहले दिन से ही लोगों ने रूचि दिखायी हाट बाजार में
जोधपुर, जिला स्तर पर पांच दिवसीय कस्तूरबा गांधी हाट बाजार का उद्घाटन अरबन हाट परिसर में महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन के संदर्भ में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता द्वारा महिला स्वंय सहायता समूह एवं अन्य ग्रामीण ईकाईयों द्वारा बनाये गये सामान विक्रय करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। हाॅट बाजार का आयोजन 31 अक्टूबर तक किया जायेगा।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम विश्नोई ने बताया कि शुभारंभ समारोह में अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (द्वितीय) सत्यवीर सिंह यादव, संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति डाॅ. अजय त्रिवेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर डाॅ रैना शर्मा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एस एल पालीवाल,उपनिदेशक आईसीडीएस ओमप्रकाश चौधरी, उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी मोहनराम पंवार उपस्थित थे।
महापौर कुन्ती परिहार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों आर्टिजन एवं ग्रामीण इकाईयों के हौसले की प्रशंसा करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही। उन्होंने राज्य सरकार के स्तर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डॉ अजय त्रिवेदी संयोजक गांधी जीवनदर्शन द्वारा उद्बोधन देते हुए हस्तदस्तकारों के लिए राज्य सरकार की भावी योजना एवं वर्तमान समय में दिए जा रहे सहयोग के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम में महाप्रबन्धक एसएल पालीवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता सुनीता, सुपर वाइजर पूजा सोलंकी, पल्लवी कुलहरि, ओमप्रकाश गांधी, रजनी वर्मा ने आयोजन में भागीदारी निभायी।
हाॅट बाजार में विभिन्न आईटम की 55 स्टाॅल
कस्तूरबा गांधी हाट बाजार में 55 स्टाॅल लगाई गई हैं। अतिथियों द्वारा हाट बाजार की प्रत्येक स्टाॅल का विजिट कर उत्पादों का अवलोकन किया गया तथा विविधता पूर्ण एवं निर्मित उत्पादों की प्रंशसा की गई। हाॅट आयोजन अवधि के दौरान जिला उद्योग केंद्र व वाणिज्य केन्द्र द्वारा राज्य सरकार की निर्यातक योजनान्तर्गत महिला उद्यमियों के एक्सपोर्ट सर्टिफिकेट मौके पर ही बनवाकर जारी किए जायेंगे। इच्छुक महिलाएं वांछित दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकती हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews