12 दिन बाद दिल्ली रवाना हुए केंद्रीय जलशक्त मंत्री शेखावत
25 को दिल्ली निवास पर होगी श्रद्धांजलि सभा
जोधपुर, स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 12 दिन जोधपुर में रहने के बाद शुक्रवार को दिल्ली चले गए। उनकी माताजी मोहन कंवर के निधन के बाद से वे जोधपुर स्थित निवास पर ही थे।
भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि शेखावत माता जी के निधन के बाद जोधपुर में विगत 11दिन निवास पर शोक सभा चली। जिसमें केंद्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, भाजपा, कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं, न्यायाधीशों, शिक्षाविदों, गणमान्य नागरिकों और क्षेत्र के लोगों ने मोहन कंवर को श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि शेखावत की माता मोहन कंवर का गत दस अक्टूबर को निधन हो गया था। इसके बाद से शेखावत जोधपुर में ही थे। वे आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए।
25 अक्टूबर को दिल्ली में श्रद्धांजलि सभा
मोहन कंवर की पुण्य स्मृति में 25 अक्टूबर (सोमवार) को केंद्रीय मंत्री शेखावत के दिल्ली निवास 12 अकबर रोड पर दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक श्रद्धांजलि सभा होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews