Doordrishti News Logo

जोधपुर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और राजस्थान क्रिकेट संघ के चेयरमैन वैभव गहलोत ने गुरुवार को एक बार फिर जोधपुर दौरे के दौरान बरकतुल्ला खां स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इस स्टेडियम में आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने की संभावनाओं को तलाशा। अधिकारियों और खिलाडिय़ों से स्टेडियम के विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों व खिलाडिय़ों के साथ बैठक भी और बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम को उसी के अनुरूप तैयार करने पर मंथन किया।
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने आज राजस्थान क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ बरकतुल्ला खान स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह और शहर विधायक मनीषा पंवार भी साथ थे। गहलोत ने जिला कलेक्टर और जेडीए अधिकारियों के साथ स्टेडियम के विकास और विस्तार को लेकर चर्चा की। उन्होंने स्टेडियम में प्रवेश द्वार, निकासी, दर्शक दीर्घा की क्षमता, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं, पवेलियन, कमेंट्री सेक्शन आदि व्यवस्थाओं और सुविधाओं को नजदीक से परखा। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम का राउंड भी लगाया। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बरकतुल्ला खां स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पूरे प्रयास होंगे। इसके लिए यहां स्टेडियम को मैच के अनुरूप तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम को उसी के अनुरूप बनाने के लिए जेडीए द्वारा 7.30 करोड़ व राजस्थान सरकार द्वारा 9 करोड़ का बजट पारित किया गया है। इस बजट से स्टेडियम में बदलाव के साथ यह मैच आयोजित होंगे। इसमें मीडिया कक्ष, पवेलियन का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि गत गहलोत सरकार के कार्यकाल में भी यहां अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करवाने को लेकर प्रयास किए गए थे लेकिन वह पूरे नहीं हो पाए। अब एक बार फिर यहां कोशिश की जा रही है। आईसीसीआई और बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करवाए जा रहे है। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दोपहर में राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने यहां ओपन जिम का शुभारंभ किया। इस दौरान राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने उनका स्वागत किया गया। गहलोत ने यहां किशोर गृह का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026