Doordrishti News Logo

पूर्व मंत्री खुद हवाई जहाज चलाकर अपने साथ तीन मंत्रियों और सचिन पायलट को भी लेकर आए जोधपुर

जोधपुर,पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर पायलट बनते हुए नजर आए। एक बार फिर राजीव प्रताप रूडी ने हवाई जहाज चलाया। वे सचिन पायलट के अलावा तीन-तीन केंद्रीय मंत्रियों को विमान में बिठाकर जोधपुर लाए। ये सभी केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जोधपुर आ रहे थे।

पूर्व मंत्री खुद हवाई जहाज चलाकर अपने साथ तीन मंत्रियों और सचिन पायलट को भी लेकर आए जोधपुर

जोधपुर पहुंच कर यहां मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पूरे देश में मैं अकेला सांसद हूं जो कप्तानी करके इस तरह कई बार पायलट बनता हूं। आज इसे संयोग ही कहा जाएगा कि तीन केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान के पूर्व उपमुख्य मंत्री सचिन पायलट भी इस जहाज में सवार थे। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे,केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल,उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह भी जहाज में साथ आए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: