Doordrishti News Logo

जोधपुर, बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने संभाग स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी दल का गठन किया है। संभागीय आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपनिदेशक स्थानीय निकाय दलवीर ढढ्ढा, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन डॉ चक्रधारी गौतम, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ जोगेश्वर प्रसाद गर्ग, डी एफओ वन्य जीव महेश चौधरी, सी सीएफ वन्य जीव हनुमानाराम, डीसी एफ(प्रशासन) विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त को प्रतिनिधि, पुलिस महानिरीक्षक के प्रतिनिधि व आयुक्त नगर निगम उतर व दक्षिण के द्वारा नामित प्रतिनिधियों को समिति में शामिल किया गया है। आदेशानुसार यह समिति संभाग में हो रही पक्षियों की मौतों को ध्यान में रखते हुए बर्ड फ्लू की आशंका से निपटने के लिए पूर्व तैयारी के तहत सतत् निगरानी रखेंगे व संभावित घटना को ध्यान में लाकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Related posts: