खेतों से पाइप और फव्वारें चोरी
जोधपुर, निकटवर्ती मथानिया एरिया में दो खेतों से अज्ञात चोर पाइप और फव्वारें चोरी कर ले गए। इस बारे में खेत मालिकों की तरफ से रिपोर्ट दी गई। मथानिया पुलिस ने बताया कि रिनिया निवासी बाबूलाल जाट पुत्र मुकनाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके खेत से अज्ञात चोर 155 फीट पाइप लाइन में लगे पाइप को अज्ञात चोर ले गए। खेत जाने पर पाइप उखड़ी मिली। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है। इसी प्रकार मांडियाईखुर्द के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र आइदानराम ने पुलिस को बताया कि गांव में ही खेत है। जहां से अज्ञात चोर फव्वारें चुरा कर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews