Doordrishti News Logo

जोधपुर, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 का आयोजन रविवार 10 अक्टूबर को होगा। इस परीक्षा के लिए जोधपुर में 30 परीक्षा उप केन्द्र बनाए गए हैं। इन सेंटर पर परीक्षा के सुचारु आयोजन के लिए अपर जिला कलक्टर-शहर में कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रुम के नम्बर भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। कंट्रोल रुम में भी अधिकारी व कर्मचारी ड्युटी पर लगाया गया है। परीक्षा के कोर्डिनेटिंग सुपरवाईजर, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कंट्रोल रुम में अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगाया है। कंट्रोल रूम 9 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से 10 अक्टूबर की रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: