• फ्लैट में हत्या और आत्महत्या प्रकरण
  • चारों शवों का हुआ पोस्टमार्टम
  • फ्लैट सील

जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित वेस्ट पटेल नगर में सूर्या ट्वीन टॉवर के एक फ्लैट में रहने वाले कपड़े के कटपीस व्यापारी ने अपनी पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर बाद में खुद ने फंदा लगा खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने आज दोनों बेटियों व उनके मां पिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजन को सुपुर्द किए। मोर्चरी के बाहर काफी संख्या में मृतक के रिश्तेदार और परिचितों एकत्र हो रखे थे। गमगीन माहौल के बीच रिश्तेदार और परिचित परिजन को ढांढ़स बंधा रहे थे। इधर पुलिस की जांच अब एफएसएल की रिपोर्ट और मृतक व उसकी पत्नी की कॉल डिटेल पर अटकी है। इसमें कोई लेन देन का विवाद या अन्य कोई बात तो सामने नहीं आ रही। फ्लैट को पुलिस ने सील कर रखा है। जहां पर आज शाम या रविवार को एक बार फिर तलाशी ली जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व भागचंद ने बताया कि रातानाडा थाना इलाके के वेस्ट पटेल नगर में सूर्या ट्वीन टॉवर के एक फ्लैट नंबर 201 में रहने वाले 42 साल के दीनदयाल अरोड़ा, पत्नी सरोज (40), बड़ी बेटी हिरल (14) व छोटी बेटी तनवी (8) की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिले। दीनदयाल कपड़े का काम करता था, जिसकी दुकान घंटाघर में थी। हालांकि मामले में एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद ही इसमें और खुलासा हो सकता है।

संदेह है कि दीनदयाल ने रात को खाने में नींद की गोलियां मिला तीनों को खिला दिया होगा। जिससे वे नींद (नशे) में हो गए। फिर बारी बारी उसने गला दबाते हुए तीनों को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में जा सिलेंडर पर चढ़ खुद भी बैडशीट से फंदा लगाकर लटक गया और जान दे दी। हालांकि मामले में पुलिस अभी तीनों की मौत को लेकर कुछ भी नहीं बता पा रही, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों की मौत का असली कारण सामने आएगा।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह जब दीनदयाल के फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ौसियों को संदेह हुआ, तो वे दरवाजा खटखटाने पहुंचे, लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था। पड़ौसियों ने बताया कि अमूमन वे दूध लेने व कचरा डालने बाहर आते ही थे, लेकिन सुबह नहीं निकले तो संदेह हुआ। तब पड़ौसियों ने सरोज के पीहर यानी दीनदयाल के ससुराल फोन कर सूचना दी। तो वहां से मृतक के भाई प्रभुदयाल को फोन कर सूचना दी गई। तब वो मौके पर पहुंचे। दरवाजा बंद होने से दरवाजे को हथौड़े की चोट से खोला गया। तो फ्लैट के मुख्य गेट के पास ही फर्श पर गद्दे पर सरोज, हिरन व तनवी के शव पड़े मिले।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews