बेटी का फिर अन्यत्र नाता करवा रावतसर में लूटे 6 लाख
जोधपुर, शहर के निकट बनाड़ स्थित नांदड़ी में निजी स्कूल के पास में रहने वाले एक विधुर व्यक्ति को उसके परिचितों ने धोखाधड़ी का शिकार बना डाला। विधुर से साढ़े पांच लाख की नगदी और चार लाख के गहने हड़प लिए। नाता कर लाई गई इस महिला को अन्य स्थान पर छह लाख में सौदा कर ब्याह दिया। पीडि़त ने अदालत की शरण ली और बनाड़ थाने में नामजद लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अब इसमें गहन तफ्तीश आरंभ की है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ी स्थित निजी स्कूल के पास में रहने वाले पप्पूराम पुत्र राणाराम भाट की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी का निधन गत वर्ष माचं होली से पहले हो गया था। उसके दो लडक़े, चार बेटियां होने के साथ घर में बुजुर्ग मां 90 साल की है। ऐसे में बाड़मेर के सिवाना निवासी बुधाराम, मुकनाराम आदि ने उससे परिचित होने के चलते संपर्क किया। मुकनाराम ने बताया कि उसकी बेटी घर पर ही बैठी है। वह उसके साथ नाता करवा देगा। ऐसे में दोनों की गृहस्थी फिर से बस जाएगी।
पीडि़त ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मुकनाराम ने अपनी बेटी का नाता करवाने के लिए उससे साढ़े पांच लाख रूपए, सोने की कंठी, बाजूबंद, रखड़ी के अलावा एक किलो चांदी के आभूषण लिए थे। रूपए उसने अपनी भेड़ बकरियां बेचने के साथ अन्य लोगों से मांग कर एकत्र किए थे। बाद अगस्त में उसकी बेटी का नाता करवाया गया।
इस दौराना मुकनाराम के साथ बुधाराम, प्रतापराम आदि थे। नाता करवाने के करीबन डेढ़ माह बाद वह अपनी बेटी को पीहर लेकर गया। काफी दिनों तक नही आने पर बाड़मेर जाकर संपर्क किया। तब इन लोगों ने कहा कि बेटी को वापिस भेज देंगे अभी यहीं पर रहने दो। इस पर वह फिर अपने घर आ गया। मगर फिर भी मुकनाराम ने अपनी बेटी को नहीं भेजा। उनको फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। बाद में पता लगा कि उसने अपनी बेटी को रावतसर बाड़मेर में किसी अन्य से फिर नाता करवा भेज दिया और बदले में छह लाख रूपए लिए है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि घटना मेें धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई गोरधनराम की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
