• घायलों को जोधपुर किया रैफर
  • ज्यादातर यात्री जोधपुर निवासी

जोधपुर, जिले के भावी-कापरड़ा के बीच में शनिवार सुबह एक निजी बस और ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाडियां आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दस से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। इनमें ज्यादातर यात्री जोधपुर के रहने वाले हैं। सभी को उपचार के लिए एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रैफर किया गया है। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर बिलाड़ा पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस जोधपुर से भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी और ट्रक उधर से आ रहा था। पुलिस उप अधीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि दुर्घटना की वजह पता नहीं चली है मगर संभवत: ओवर टेक में यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि जोधपुर से भीलवाड़ा के लिए शनिवार सुबह छह बजे एक बस कुछ सवारियों को लेकर रवाना हुई। करीब सवा सात बजे 36 मील के निकट ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री अंदर फंस गए। वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। क्षेत्र के कुछ लोग और वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालकों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही बिलाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जन सहयोग से घायलों को बाहर निकाला और मौके पर पहुंची 108 एम्बूलेंसों की मदद से पहले बिलाड़ा अस्पताल और बाद में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सघन इलाज के लिये जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रैफर किया गया।
ये लोग हुए घायल
पुलिस ने बताया कि दस से ज्यादा लोग घायल हुए है। इनमें रातानाडा निवासी 44 साल को टिकमचंद पुत्र देवीलाल, झालामंड की 35 साल की सीता गुर्जर, रामगंज अजमेर निवासी समता पत्नी टीकमचंद, खेतानाडी मदेरणा कॉलोनी निवासी नदीम हुसैन पुत्र मंसूर हुसैन, चंदन सिंह पुत्र शंभूसिंह, रामगढ़ का प्रभु पुत्र देवीलाल, 45 साल की पंचकुंडा निवासी सीतादेवी पत्नी प्रभुलाल रैगर घायल हुए है। तीन अन्य घायलों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।