जोधपुर, बोरानाडा थानान्तर्गत गणेश होटल के पास देर रात एक अज्ञात वाहन के चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बोरानाडा थाना पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। बोरानाडा पुलिस थाना के एएसआई मोतीसिंह ने बताया है कि बाडमेर जिले के कल्याणपुर निवासी 21 वर्षीय ओमाराम पुत्र भगाराम लोहार अपनी बाइक पर सवार होकर भाण्डू से जोधपुर की तरफ आ रहा था। देर रात करीब दो बजे गणेश होटल के पास पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने ओमाराम की बाइक को चपेट में ले लिया। सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ओमाराम को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।