जोधपुर, शहर के पीएफ ऑफिस- निजी स्कूल के बीच में झंवर रोड पर युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने के साथ उसका मोबाइल व चेन लूट ली गई। पीडि़त ने इस बाबत चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी है। घटना में पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि वैष्णव नगर प्रथम बिड़ला स्कूला के नजदीक रहने वाले मनीष पारिक पुत्र ओमप्रकाश की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 18 अगस्त की रात को गाड़ी लेकर पीएफ ऑफिस-अणदाराम स्कूल के बीच झंवर रोड से निकल रहा था। तब बीच रास्ते में दो शख्स ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसका मोबाइल व चेन लूट कर ले गए। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट अब मिली है। फिलहाल इसमें आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
घर से लेपटॉप व सामान चोरी
बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: तेलंगाना हैदराबाद हाल सरस्वती नगर डी सेक्टर में रहने वाले प्रत्युशा केवी पुत्री विजयमोहन के. ने रिपोर्ट दी कि उसके कमरे से अज्ञात शख्स लेपटॉप और अन्य सामान चुराकर ले गया। चोरी रात के समय हुई। वह अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी। बासनी पुलिस ने अब इसमें जांच शुरू की है।
ये भी पढें – वेद गौमयी और गौमाता देवमयी- शेखावत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews