Doordrishti News Logo

जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के उत्तेसर गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े सास की हत्या करने वाली बहू को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। उसे एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। गुरूवार को फिर कोर्ट में पेश किजा जाएगा। आज उससे मौका तस्दीक करवाने के साथ हत्या में प्रयुक्त फावड़े का डंडा बरामद किया गया है। मंगलवार को दिन में उतेसर गांव की रहने वाली बाबू देवी पत्नी गणपतराम जाट की हत्या उनकी बहू रेखा पत्नी रमेश ने कर दी थी।

दरअसल, मंगलवार को बाबू देवी घर में अकेली थी, परिवार के बाकी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। बाबू देवी कपड़े धो रही थी, तब बहू रेखा वहां आई और आते ही फावड़े के डंडे से बाबू देवी के चेहरे व सिर पर वार कर उसे गंभीर कर दिया। जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। इसके बाद जब बच्चे स्कूल से घर पहुंचे तो दादी मृत हालत में मिली। हत्या करने वाली बहू रेखा का विवाह ढाई साल पहले पटवारी रमेश के साथ हुआ था। रमेश धुंधाड़ा गांव में पोस्टेड है। लेकिन पिछले सात माह से पारिवारिक कारणों के चलते वो पति से अलग रह रही थी।

ये भी पढें – पत्नी पीहर जाने की जिद करने लगी, पति ने काट दी नाक

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews