Doordrishti News Logo

जयपुर, राजस्थान में गहराते बिजली संकट और कुप्रबंधन को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार कर्ज बढ़ाकर जनता से भुगतान करने की घोर कांग्रेसी कुनीति पर चलती है। राजस्थान में पॉवर कट आज का मुद्दा है, लेकिन ऊर्जा मंत्री साल 2018 की दुहाई दे रहे हैं, वो भी भ्रमित करते आंकड़ों के साथ।

शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि ये सरकार अपने बुरे कर्मों का परिणाम जनता और भाजपा पर डाल देती है। जनता गवाह है, भाजपा शासन में कभी बिजली संकट नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार डिस्कॉम की सब्सिडी में हेरफेर कर रही है, जिसकी वजह से उत्पादन में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि झूठ की बीमारी जिसे लग जाए वो खुद तो अंधेरे में जाता ही है, दूसरों के लिए भी अंधकार फैला देता है।

ये भी पढें – शहर में कई स्थानों से बाइक चोरी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews