जोधपुर, भीलवाड़ा पुलिस के दो कांस्टेबलों की हत्या करने और तस्करी के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे राजू डारा उर्फ फौजी तो अब तक पुलिस की गिरफ्त में नही आ सका है, लेकिन बासनी पुलिस ने उसके एक सहयोगी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित हो रखा था। जो बासनी थाना इलाके के मधुबन स्थित एक मकान में किराए के एक कमरे में रह रहा था। आरोपी पिछले दो माह से यहां एक ही कमरे में छिपा हुआ था। जिस पर तीन एसएचओ की टीम ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर आरोपी प्रकाश खावा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी राजू डारा की गैंग का सदस्य है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को पहले पकड़ लिया था। इसमें भीलवाड़ा पुलिस का सहयोग रहा था। अब राजू डारा उर्फ फौजी की तलाश की जा रही है। आरोपी राजू डारा पहले सेना में था, जहां से बर्खास्त होने के बाद तस्करी के काम में लग गया। इसी साल की शुरूआत में तस्करों का पीछा करते हुए फायरिंग में भीलवाड़ा के दो जवान शहीद हो गए थे। इस कांड में राजू डारा उर्फ फौजी मोस्ट वांटेड चला आ रहा है। उसके कई साथियों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले चुकी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

किराए के कमरे पर पनाह लेकर छुपता रहा

बासनी थाना इलाके के मधुबन स्थित एक अति साधारण से परिवार के एक छोटे से कमरे में दो माह पहले आरोपी प्रकाश ने पनाह ली। वो इसलिए ताकि वो किसी की नजर में न आ सके और पुलिस गिरफ्तार न कर सके। मधुबन में 10-10 के बने इस मकान के मालिक रमेश पुत्र हरिसिंह कोली से उसकी पहचान गुढ़ा में वैल्डिंग करवाने के दौरान हुई थी। बस उसी पहचान का फरारी के दौरान सहारा लिया।

हुलिया बदला,बाल दाढ़ी बढाई

पुलिस अनुसार आरोपी प्रकाश मधुबन के एक कमरे में रह रहा था। जो बाहर कम ही निकलता था। पहचान छुपाने के लिए उसने बाल व दाढ़ी भी बढ़ा ली थी। ताकि उसे कोई पहचान न पाए। कमरे में रहते हुए वो कभी कभार ही बाहर निकलता था। इसके अलावा वो कमरे में ही रहता था। हालांकि उसकी इस दौरान जो मदद करते थे उनकी भी पुलिस अब तलाश के साथ जांच कर रही है।

पुलिस की टीम लगाई

डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकाश विश्रोई की गिरफ्तारी के लिए एडीसीपी पश्चिम हरफूलचंद के सुपरविजन में एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद, बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी, कुड़ी थानाधिकारी अमित सिहाग, चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम आदि की टीम ने घेराबंदी कर अल सुबह आरोपी को पकड़ा। पुलिस लवाजमें के साथ उसके कमरे पर पहुंची। उसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें –शिक्षा मंदिरों में लौटी रौनक: ना गूंजे टंकोर, ना मां सरस्वती के लिए हुई प्रार्थनाएं

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews