Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के न्यू पावर हाउस रोड पर अवैध रूप से नॉनवेज के ठेले को लेकर क्षेत्रवासियों ने गुरुवार रात विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना था कि नॉनवेज की आड़ में नशेडि़ओं का जमावड़ा होता है, जिससे क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं व युवतियों का निकलना दूर्भर होता जा रहा है। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी मौके पर पहुंची, जिन्होंने आम जन की बात सुनी आमजन ने थाना अधिकारी को बताया कि निगम की ओर से 15 दिन पहले ठेला हटाया गया था।

नॉनवेज ठेले आड़ नशेडिय़ों

बावजूद इसके वहां पर ठेला लगाकर नशेड़ियों का जमावड़ा करना शुरू कर दिया जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर निगम से कोई भी तरह की परमिशन नहीं होने के बाद भी लगाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ठेले की आड़ में इसमें सट्टा जुआं सब अवैध काम हो रहे हैं।

नॉनवेज ठेले आड़ नशेडिय़ों

रात को 12 बजे तक लोग शराब पीते हैं और शराब की बोतलें लोगों के घर पर फेंक देते हैं। जिससे कई लोगों में भय का माहौल भी बना है। इसको लेकर नगर निगम में ज्ञापन भी दिया जा चुका हैं उसके बाद नगर निगम की टीम में आकर यह ठेला हटाया था, लेकिन एक सप्ताह भी नहीं बीता कि दोबारा ठेला लगा लिया। इसको लेकर गुरुवार रात लोगों ने रोष जताते हुए विरोध किया। आखिरकार पुलिस ने क्षेत्रवासियों के साथ समझाइश कर मामला शांत करवाया।

ये भी पढें – आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउटस-गाइडस ने किया वृक्षारोपण

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: