स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरे समन्वय से बेहतर प्रबंधन करें
जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा व पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योत गोगोई ने बुधवार को सिरोही जिला कलेक्ट्रेट में सिरोही में हो रहे जिलापरिषद व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बैठक ली।
चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो
संभागीय आयुक्त ने बैठक में सिरोही जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए प्रबंधन व तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों व कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में नही बिगड़े इसके लिए पुख्ता इन्तजाम रखे जाएं। उन्होंने कहा कि इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई भी किसी को मतदान करने से रोक नहीं सके व किसी प्रकार का दबाव नहीं बना सकें। यदि ऐसी कोई जानकारी या शिकायत मिले तो तुरंत पुख्ता कार्यवाही की जाए।
चुनाव आचार संहिता की पालना हो
संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि चुनाव आचार संहिता की पूरी तरह पालना सुनिश्चित की जाए। कहीं भी उल्लंघन दिखे तो समय पर कार्यवाही सुनिश्चित हो।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
संवेदनशील व क्रिटीकल बूथ पर नजर रखें
संभागीय आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील व क्रिटीकल बूथों पर विशेष नजर रखी जाए। वहां पूरा जाप्ता रखें। असामाजिक तत्व किसी प्रकार की बाधा मतदान में नहीं पहुंचा सके इस पर भी पूरी निगरानी रखी जाए।
पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने सिराही में निर्वाचन के लिए बेहतर पुलिस प्रबंधन रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े व स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरते।
जिला कलक्टर सिरोही भगवती प्रसाद कलाल ने जिले में चुनाव प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरे समन्वय के साथ पुख्ता प्रबंध कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सिरोही धमेन्द्र यादव ने चुनाव में पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी व कहा कि पुलिस पूरी सजगता से कार्य करेंगी व किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। बैठक में जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढें – स्कूटी खराब होने का झांसा देकर लोडिंग टैक्सी चालक को पहाड़ी में लेकर जाकर लूटा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews