जोधपुर, डू लिटिल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पंथेश्वर महादेव मंदिर की राधा रानी गौशाला में गायों को लापसी खिलवाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने समाजसेवी बद्री हर्ष के नेतृत्व में वहां जाकर लापसी खिलाई। समाजसेवी बद्री हर्ष ने बताया कि टीम डू लिटिल के प्रतिनिधि सुबह करीब 9 बजे वनाश्रम के निकट स्थित राधारानी गौशाला पहुंचे तथा टीम ट्रेक्टर में बैठकर गौशाला में गई और करीब 2 मण घास गायों को खिलाई।

गौमाताओं को खिलाया चारा

इसके बाद टीम डू लिटिल की ओर से तैयार करवाई गई 51 किलो लापसी भी गायों को खिलाई गई। टीम के सदस्यों ने बद्री हर्ष का आभार जताया और कहा कि ट्रेक्टर में सैंकड़ों गौ माताओं के बीच टीम का प्रवेश व उन्हें भोजन करवाने का अविस्मरणिय पल हमेशा याद रहेगा और गौसेवा अनवरत जारी रहेगी। टीम ने गौशाला परिवार का भी आभार जताया। इस अवसर पर काव्य पुरोहित, प्रतीक व्यास, मधुरम व्यास, मुस्कान अरोड़ा, सानिया जांगिड़, श्रुति शर्मा, प्रशांत चौधरी, विशालाक्ष कंसारा, दिव्यांशु गांधी व प्रतिक शर्मा भी मौजूद थे।

ये भी पढें – प्रेम विवाह करने पहुंचा युगल, युवती का अपहरण

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews