Doordrishti News Logo

जोधपुर, सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में वृक्षारोपण पखवाड़े के तहत विद्यालय परिसर में 51 पौधे लगाने का कार्य स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर विद्यार्थियों ने 16 एवं 17 अगस्त 2021 को स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापति के मार्गदर्शन में किया।

स्काउट-गाइड ने विद्यालय परिसर

संस्था प्रधान ने बताया कि विद्यालय परिसर को एवरग्रीन बनाने के संकल्प के साथ पौधारोपण का कार्य 15 दिन तक निरंतर जारी रहेगा। छायादार एवं फलदार पौधे लगाने का कार्य स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर विद्यार्थी सजगता से कर रहे हैं। 18 अगस्त को विद्यालय के पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय जागरूक निवासियों का भी सहयोग लिया जायेगा।

ये भी पढें – डाइट द्वारा रीडिंग कैंपेन का प्रमोशन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: