मनाया आजादी का जश्न

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने ध्वजारोहण किया व हैड कांस्टेबल शौभागाराम, कॉन्स्टेबल सुभाष, ओमाराम, कैलाश व रमेश द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मगसिंह चौहान सहित शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर आजादी का जश्न मनाया। इस दौरान शौर्य चक्र विजेता समदे खां निवासी सोमेसर व 41 सरकारी कार्मिक कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

शौर्य चक्र विजेता

इस अवसर पर शेरगढ़ स्टेडियम में एसडीएम पुष्पा कंवर व तहसीलदार भारतसिंह राठौड़ द्वारा पौधारोपण भी किया गया। एसडीएम ने कहा कि बेटियां सुरक्षित नहीं है बेटी व मां का सम्मान करना भूल गए हैं। माता -पिता को चाहिए कि चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व पर विशेष ध्यान देवे। राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाएं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा दें। स्वदेश के प्रति त्याग भावना जगाएं तथा अधिकाधिक लोगों को चाहिए कि कोरोना वैक्सीनेशन करावे। शेरगढ़ में तहसील व उपकोषालय पर तहसीलदार भारतसिंह राठौड़ ने व पंचायत समिति कार्यालय पर विकास अधिकारी डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया इस बार कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं हो पाए।

शौर्य चक्र विजेता

अध्यापिका सुमित्रा, बबीता एवं कंचन पालीवाल द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला देश भक्ति गीत व राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। मगसिंह एण्ड पार्टी द्वारा आ धरती हिन्द वाण री .. देश भक्ति गीत व झंडा गीत तथा वैक्सीनेशन करा लो रे.. कविता व रावतराम द्वारा शेरगढ़ धरा सिरमोर.. कविता प्रस्तुत की गई है। इस दौरान शिक्षाविद विशनाराम गोयल, मदनसिंह राठौड़, चेनाराम गोयल, तगसिंह, केवलचंद चोपड़ा, गोमाराम सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनी, सीबीईओ प्रदीप कुमार जाणी, क्षेत्रीय वन अधिकारी मदनसिंह बोड़ा, नेमाराम, पटवारी परसराम, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश, जोगेन्द्रसिंह व शेषमल सुथार सहित गणमान्य लोग भी मौजूद थे। प्रधानाचार्य जैतसिंह ने आभार जताया । मंच का संचालन दिलीप कुमार व पूंजाराम ने किया।

शौर्य चक्र विजेता

41 कोरोना वॉरियर्स सम्मानित:- कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 कार्मिकों को उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रशस्तिपत्र पाने वालों में एएनएम रेखा कुमारी, मीना पंवार, शारदा टॉक,अनीता, कमला चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश भील, राम गणेश मीणा, सहायक कर्मचारी भूपेन्द्र शर्मा, कनिष्ठ सहायक विशनाराम चौधरी,अभयसिंह,पंचायत सहायक इन्द्र प्रकाश शर्मा,

शौर्य चक्र विजेता

प्रधानाचार्य सहदेवसिंह खिंची, रमेशचंद्र यादव, प्रधानाध्यापक मांगीलाल, वरिष्ठ अध्यापक रामप्रकाश डिडेल, बीएलओ खेतसिंह,जेठाराम सोनी, हपाराम, एमआईएस अनिल कुमार, पटवारी मूलाराम, राजेन्द्र पालीवाल, कनिष्ठ सहायक चंद्रप्रकाश,वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपा शेरगढ़,भंवरी पाबूसर, संगीता भेरूनगर सोईन्तरा, चंपा चौधरी चतुरपुरा, कौशल्या कंवर साई, कांस्टेबल चंपालाल, श्रवणराम, हैड कांस्टेबल सोभागाराम,कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार,संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मीनारायण सोनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्वरूपचन्द्र,दिनेश कुमार, फीडर इंचार्ज देवेन्द्र कुमार,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार,तेना के डॉ.अशोक कुमार,शेरगढ़ के लैब टेक्नीशियन रामदयाल चौधरी,मॉडल विद्यालय साईं के व्याख्याता मदन सिंह,चुनाव शाखा के ईआरओ अध्यापक दिलीप कुमार व कार्यवाहक सहायक विकास अधिकारी जोगेन्द्रसिंह शामिल हैं।

ये भी पढें – राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाक विस्थापित में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews