• आमजन से अपील,कोई ड्रोन ना उड़ाए
  • पुलिस गोली मारकर उड़ा देगी
  • बाड़मेर जैसलमेर बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी
  • बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग चल रही है
  • होटलों,सरायों में पुलिस कर रही संदिग्ध लोगों की तलाश में चैकिंग

जोधपुर, केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों ने रविवार को स्वाधीनता दिवस समारोह पर देश भर में ड्रोन से आतंकी हमले की संभावना व्यक्त की है। इसके मद्देनजर राजस्थान पुलिस मुख्यालय को सर्तक रहने के आदेश जारी हुए हैं। ड्रोन से आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए जोधपुर कमिश्ररेट में भी चाक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजकीय उम्मदे स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए पुलिस स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गई है। इसके आस पास के ऊंचे भवनों पर पुलिस की शॉप शूटर तैनात रहेंगे। सरकारी ड्रोन के अलावा कोई भी ड्रोन उड़ता नहीं दिखेगा। यदि कोई ड्रोन उड़ता दिखा तो पुलिस उसे गोली मार कर उड़ा देगी।

उम्मेद स्टेडियम के आस

पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने बताया कि देश भर में ड्रोन से आतंकी हमले की संभावना को केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों ने जताई है। इसके लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय को भी सतर्कता बरते जाने का कहा गया है। कमिश्ररेट में बाहर से आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी तो चल ही रही है साथ ही आतंकी हमले की संभावना को देखते हुए जोधपुर में रविवार को आयोजित होने वाले उम्मेद स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम के आस पास ऊंचे भवनों में पुलिस के शॉप शूटर तैनात किए जाएंगे। सरकारी ड्रोन उड़ेगा मगर कोई भी अन्य किसी प्रकार का ड्रोन उड़ता देखा गया तो पुलिस उसे गोली मारकर उड़ा देगी। उन्होने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी प्रकार का ड्रोन नहीं उड़ाए।

उम्मेद स्टेडियम के आस

चप्पे चप्पे पर पुलिस की तलाशी, होटलों सरायों में चैकिंग

रविवार को होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर कमिश्ररेट पुलिस पूरी तरह चाकचौबंद है। शहर में बाहर से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग चल रही है। होटलों सरायों में पुलिस की टीम संदिग्ध लोगों की तलाश में चैकिंग कर रही है।

बार्डर पर बढ़ाई सुरक्षा

भारत पाक सीमा से लगे बाड़मेर जैसलमेर बार्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। सेना द्वारा हर संदिग्ध गतिविधि पर चौकसी की जा रही है। पुलिस और सेना की गश्त बढृा दी गई है।

ये भी पढें – मां के निधन से बेटी तनाव में, सीढिय़ों की रेलिंग में लगाया फंदा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews