• आकर्षक विद्युत रोशनी से जगमगाए सरकारी भवन
  • मुख्य समारोह होगा राजकीय उम्मेद स्टेडियम में
  • पुलिस,आरएसी,होमगार्ड,एनसीसी,स्काउट-गाइड लेंगे मार्चपास्ट में भाग

जोधपुर, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। स्वतंत्रता दिवस की जिला स्तरीय मुख्य समारिह राजकीय उम्मेद स्टेडियम में मनाया जाएगा। इस समारोह की तैयारियों के लिए रोज प्रेक्टिस किया जा रहा था,जिसका फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। पूर्वाभ्यास में परेड,मुख्य अतिथि द्वारा लिए जाने वाली सलामी आदि की रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी,स्काउट व गाइड भी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त इस राष्ट्रीय पर्व पर मुख्य सरकारी भवनों पर आकर्षक विद्युत रोशनी की गई है। कलेक्ट्रेट,हाईकोर्ट भवन सहित कई इमारतों में सजावट की गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।

स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय

ये भी पढें – रात को घर से निकला पिता, सोशल मीडिया पर बेटे को रेल इंजन से कटने की जानकारी मिली

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews