Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की मुख्य रोड पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा अभियान जारी रहा। नगर निगम की टीम ने मुख्य पाल रोड, मिल्कमान कॉलोनी से लेकर प्रेक्षा अस्पताल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि बार-बार हिदायत दिए जाने के बावजूद भी कुछ लोग मुख्य सड़क़ों पर अतिक्रमण कर रहे हैं जिस पर नगर निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, सह प्रभारी दिनेश कल्ला की टीम ने मुख्य पाल रोड मिल्क मैन कॉलोनी से प्रेक्षा अस्पताल तक दुकानदारो के द्वारा दुकान के बाहर रखा सामान फ़ास्ट फ़ूड काउंटर, टेबल कुर्सियां, कैरेट, होर्डिंग बोर्ड, साइन बोर्ड हटा कर एक गाड़ी समान जब्त किया गया।

Related posts: