- पुलिस आने पर भागी युवतियां, कई नीचे गिरी
- कुछ युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
- कुछ नशा भी किए हुए थे
- मुकदमा दर्ज कर बनाए चालान
जोधपुर, शहर में शुक्रवार को क्रिसमस पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए डीजे पार्टी करना कुछ युवक-युवतियों को भारी पड़ गया। रातानाडा क्षेत्र के एक कैफे पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही सभी युवक-युवतियां वहां से भागने लगे। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर चालान बनाए। इस डीजे पार्टी में काफी युवक-युवतियां थे। दरअसल रातानाडा क्षेत्र के एक कैफे नामक एक रेस्टोरेंट में डीजे पार्टी चल रही थी। बड़ी संख्या में युवक व युवतियां डीजे पर थिरक रहे थे। इनमें से कुछ लोग नशा भी किए हुए थे। इस दौरान न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आई। मास्क भी कोई भी नहीं लगाए था। कैफे में डीजे पार्टी की सूचना पर रातानाडा कार्यवाहक थानाधिकारी शालिनी बजाज मौके पर पहुंचीं। पुलिस को देखते ही युवक व युवतियां भागने लगे। भागने की आपाधापी में जिसे जहां से मौका मिला वह उधर से निकलने का प्रयास करने लगा। युवतियां भी अपना चेहरा ढंक कर वहां से भागने लगी। इस दौरान कुछ युवतियां नीचे भी गिर पड़ी और चोटिल हो गई। पुलिस ने भी किसी को नहीं बख्शा और बड़ी संख्या में यहां से युवकों को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ चालान बनाए गए। होटल संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।
