• समयबद्धता के साथ प्रगतिरत विकास कार्य र्पूर्ण के निर्देश
  • पूर्ण किए गए विकास कार्यों पर किया संतोष व्यक्त

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट्स, बजट घोषणाओं तथा जेडीए द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का आयुक्त कमर चौधरी ने सघन दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पूर्व अनिल पूनिया, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, अधीक्षण अभियन्ता महेन्द्र सिंह पंवार, अधिशाषी अभियन्ता राजीव कष्यप, अधिशाषी अभियन्ता संदीप माथुर मौजूद थे।

जेडीए आयुक्त निरीक्षण
सर्वप्रथम आयुक्त द्वारा बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेडियम के उत्तर,दक्षिण पैवेलियन में बनने वाले अंपायर रूम, वीआईपी रूमस, वीआईपी बॉक्स, कमेंट्री बॉक्स इत्यादि कार्यों, मैदान, घास एवं पिचों तथा प्रैक्टिस पिचों के कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कन्सलटेंट से चर्चा करते हुए दोनों पैवेलियन में बनने वाले रूमस एवं विभिन्न कार्यों के इन्टीरियर डिजाइन्स को अन्तिम रूप प्रदान किया।

जेडीए आयुक्त निरीक्षण

अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम एवं कल्चरल सेंटर का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। जेडीए द्वारा ऑडिटोरियम हेतु ब्लॉक ए की नीवों की भराई एवं ब्लॉक बी की नीवों हेतु खुदाई का कार्य प्रगतिरत है। निरीक्षण के पश्चात सुरपुरा डैम एवं चैनपुरा स्कूल में निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल के विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा सुरपुरा डैम क्षेत्र में विकसित हरित क्षेत्र, बच्चों के लिए झूले, लगाए गए पेड़- पौधे सहित जेडीए विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

ये भी पढें – रेंजर लीडर्स ने पारंपरिक तरीके से चूल्हे पर बनाए व्यंजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews