Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के शिकारगढ़ स्थित एक निजी कॉलेज के पीछे रहने वाले मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल ले जाने पर भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसा। रातानाडा थाने में इस बाबत मृतक की बहन की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि शिकारगढ़ स्थित पीएलवी कॉलेज के पीछे रहने वाला दीपक पुत्र श्यामवी सिंह मानसिक रूप से बीमार था। उसने 14 जुलाई को भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। बाद में अस्तपाल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। मृतक की बहन उदयपुर के मादड़ी कानपुर निवासी सीमा पत्नी अजयपाल चौधरी की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़े – केंद्रीय कारागार में बंदी से मारपीट, केस दर्ज

Click image to see offers
Click image to see offers👆