रिपोर्ट – लोकेश द्विवेदी
बालेसर, (जोधपुर) बालेसर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाजनावास ब्राह्मणों की ढाणी में पिछले 6 महीनों से गंभीर पेयजल संकट लगातार जारी रहने से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व प्रधान बाबू सिंह इंदा ने ग्राम पंचायत दुगर व गाजनावास में निरीक्षण किया। जहां ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से परेशान लोगों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
पूर्व प्रधान बाबू सिंह इंदा ने निरीक्षण के दौरान इस्लाम नगर बुस्टर पर पहुंचे तो पानी की चोरी एवं व्यर्थ बहते देख विरोध प्रर्दशन किया। बालेसर के पूर्व प्रधान बाबुसिंह इंदा ने बताया की ग्राम पंचायत गाजनावास में ब्राह्मणों की ढाणी में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ इस्लाम नगर बुस्टर पर पहुंचे तो वहां के मेन लाईन में बड़े बड़े पाईप डालकर पानी चोरी करके टांके भर रहे थे एवं पानी को टैंकरो में भरकर बेचा जा रहा था। बुस्टर के पास में बहुत सारा पानी व्यर्थ बहता देखकर पूर्व प्रधान सहित ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन काटे जाए अन्यथा बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
ये भी पढ़े – हर घर नल से जल पहुंचाने में राजस्थान फिसड्डी