जोधपुर, जेडीए के समस्त जोन उपायुक्त द्वारा अपने-अपने जोन में नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत निर्माण, अवैध कॉलोनियों,पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सड़क के अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त कमर चौधरी के निर्देश पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बुधवार को रामपुरा भाटियान में चल रहे अतिक्रमणों को हटाया गया।

प्रवर्तन अधिकारी पूर्व प्रवीण गहलोत ने बताया कि मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के निर्देशन में दस्ते द्वारा रामपुरा भाटियान का मौका निरीक्षण किया गया। जिसमे लगभग 1 बीघा भूमि पर विभिन्न अतिक्रमण पाए गए। जिन्हें ध्वस्त कर हटा कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। कार्यवाही में तहसीलदार पूर्व राकेश जैन, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा मौजूद थे।
ये भी पढ़े – मौज शौक के लिए बनाई महिला की इंस्टाग्राम की फेक आईडी