जोधपुर, आईसीआईसीआई बैंक के अन्तर्गत आईसीआईसीआई फाउण्डेशन द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेजीडेंसी जोधपुर को सुसज्जित फोर्स ट्रेवल्स 3350 एम्बुलेंस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मण्डा के मार्फत प्रदान की गई।
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एम्बुलेंस प्रदान करते हुए झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलक्टर ने आईसी आईसीआई बैंक व आईसीआईसीआई फाउण्डेशन द्वारा जोधपुर जिले में कोविड महामारी के दौरान 20 ऑक्सिजन कन्सट्रेटर दिलाने एवं जिला अस्पताल पीपाड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणी, लोहावट, बालेसर एवं ओसिया जहां पर ऑक्सिजन प्लांट लगाना प्रस्तावित है पर 62.5 केवीए के डीजल जनरेटर सेट प्रदान करने पर आभार प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा सेवाओं में विभाग को काफी सहायता मिलेगी। इस समारोह में आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक रोहित साहनी, मोहित शर्मा, आरसेटी जोधपुर के संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं एडीएम प्रथम मदन लाल नेहरा, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, आईसीआईसीआई बैंक, आरसेटी के प्रोग्राम मैनेजर परितोष त्रिपाठी उपस्थित थे।
>>> शिविर में 132 यूनिट रक्तदान किया